माले, जुलाई 26 -- मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू अब जमकर भारत और प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ कर रहे हैं। शनिवार को मुइज्जू ने पीएम मोदी को अद्भुत व्यक्ति बताया। उन्होंने कहा कि मालदीव और भारत के बीच सदियों पुराने बहुत अच्छे संबंध हैं और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आने वाले दिनों में दोनों सरकारों के बीच सहयोग और भी प्रगाढ़ होगा।" भारत के साथ ऋण सुविधा, मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) और यूपीआई से संबंधित समझौतों पर मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने कहा कि इससे मालदीव को आगे बढ़ने में बहुत मदद मिलेगी। हम अपने द्वारा हस्ताक्षरित समझौतों और समझौता ज्ञापनों को लागू करने के लिए उत्सुक हैं। दोनों देशों के लोग उत्सुक हैं। इससे यहां आने वाले पर्यटकों और भारत जाने वाले मालदीव के लोगों को लाभ होगा। हमने अभी इस (एफटीए) पर काम शुरू किया ...