प्रयागराज, नवम्बर 16 -- सक्षम संस्था का अधिवेशन रविवार को जिला पंचायत सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन सहानुभूति के पात्र नहीं हैं, क्योंकि वे अद्भुत दृष्टि, प्रतिभा और कौशल से पूर्ण हैं। समाज का दायित्व है कि ऐसे प्रतिभाशाली लोगों को पहचानकर उन्हें आगे बढ़ने का समान अवसर प्रदान करें। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वीके पांडेय ने दिव्यांगता की रोकथाम पर प्रकाश डाला। सत्य विजय सिंह ने सक्षम की प्रगति पर विचार व्यक्त किए। डॉ. कृतिका अग्रवाल, डॉ. विभा मिश्रा, डॉ. अपराजिता, डॉ. जे केजैन, डॉ. विनोद सिंह, डॉ. नीला लक्ष्मी, दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी एके गौतम ने विचार साझा किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...