देवघर, जून 13 -- चितरा प्रतिनिधि चितरा कोलियरी स्थित दुखिया बाबा मंदिर प्रांगण में आयोजित श्रीश्री- 1008 महारुद्र यज्ञ के दौरान जामताड़ा जिला अंतर्गत नारायणपुर प्रखंड के पोबिया सिगदारडीह गांव निवासी श्रद्धालु भीम कुमार राय ने अपनी गहरी आस्था और संकल्प शक्ति का परिचय देते हुए 24 घंटे की निरंतर परिक्रमा का संकल्प लिया है। गुरुवार सुबह 6 बजे से वह बिना थमे, बिना रुके यज्ञशाला की परिक्रमा कर भक्ति की मिसाल पेश कर रहा है। उसकी इस अद्भुत भक्ति को देख यज्ञ स्थल पर मौजूद श्रद्धालु, आयोजनक और स्थानीय लोग न केवल अचंभित हैं बल्कि उनके अद्वितीय समर्पण को नमन भी कर रहे हैं। बातचीत के दौरान भीम कुमार राय ने बताया कि उसने पहले भी अपने गांव में आयोजित महायज्ञ में यज्ञशाला की 24 घंटे की परिक्रमा की थी। अब पुन: संकल्प लिया है कि कुल 21 यज्ञों में इसी प्रका...