नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- अदिति शेवरॉन चैंपियनशिप में संयुक्त 62वें स्थान पर द वुडलैंड्स (टेक्सास)। भारतीय गोल्फर अदिति अशोक यहां शेवरॉन चैंपियनशिप के चौथे दौर में पार 72 का कार्ड खेलने के बाद संयुक्त रूप से 62वें स्थान पर रहीं। अदिति ने इस दौरान 72-74-77-72 के कार्ड के साथ कुल सात ओवर 295 का स्कोर बनाया। उन्होंने आखिरी दौर में दो बोगी के मुकाबले दो बर्डी लगाईं। उन्होंने दूसरे और सातवें होल में बोगी किया लेकिन तीसरे और 12वें होल में बर्डी के बूते पार कार्ड खेला। जापान की माओ सैगो ने प्लेऑफ में कोरिया की ह्यो जू किम, चीन की रुओनिंग यिन और अमेरिका की लिंडी डंकन को पछाड़ कर खिताब जीता।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...