लोहरदगा, मई 28 -- लोहरदगा, संवाददाता।उर्सलाइन कान्वेंट गर्ल्स हाई स्कूल, लोहरदगा का मैट्रिक परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। स्कूल की कुल 210 छात्राएं मैट्रिक परीक्षा में सम्मिलित हुई थीं। जिसमें 206 ने प्रथम श्रेणी और चार ने द्वितीय श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की। 93.80 फीसदी अंक प्राप्त कर अदिति कुमारी स्कूल टापर बनीं। दूसरे स्थान पर फरहाना खातून को 92.80 फीसदी अंक मिले। तीसरे स्थान पर सोनम यादव को 90.80 फीसदी अंक मिले। चौथे स्थान पर शिफा परवीन को 90.60 फीसदी अंक मिले। पांचवें स्थान पर आयमन फातिमा और स्मृति केरकेट्टा संयुक्त रूप से रहीं। उन्हें 90.40 फ़ीसदी अंक मिले। छठे स्थान पर सुबुल नाज को 90.20 फ़ीसदी अंक मिले। सातवें स्थान पर रुखसार प्रवीण को 90 फीसदी अंक मिले। आठवें स्थान पर राफिया परवीन और मिस्टी कुमारी रहीं। उन्हें 89.60 फीसदी अंक मिले।...