नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय के अदिति कॉलेज में सेवा पखवाड़ा के तहत सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में समाज कल्याण मंत्री रविन्द्र इन्द्राज सिंह ने छात्राओं को विकसित भारत-2047 के संकल्प से जोड़ा। उन्होंने रक्तदान शिविर, नुक्कड़ नाटक और विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में भाग लेने वाली छात्राओं की सराहना की और कहा कि युवाओं की भागीदारी से ही विकसित भारत और विकसित दिल्ली का सपना पूरा होगा। मंत्री ने वंचितों और दिव्यांगों के सशक्तिकरण को प्राथमिकता बताते हुए तिमारपुर में दृष्टिबाधित छात्राओं के लिए हॉस्टल और नरेला में दिव्यांगों के लिए शेल्टर होम का उल्लेख किया। छात्राओं से उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार यह भी सुनिश्चित कर रही है कि एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्तियों का पूरा लाभ समय पर...