नई दिल्ली, फरवरी 25 -- द केरल स्टोरी एक्ट्रेस अदा शर्मा अपने कई यूनीक टैलेंट्स की वजह से जानी जाती हैं। साल 2008 में उन्होंने हॉरर फिल्म 1920 से डेब्यू किया था। हालांकि उनके खाते में ज्यादा फिल्में नहीं हैं। इंडस्ट्री में अक्सर नेपोटिजम पर डिबेट चलता रहता है। अदा से भी कई बार इस बारे में बात की जा चुकी है। रीसेंटली एक पॉडकास्ट में अदा ने एक मजेदार किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि संजय लीला भंसाली ने उन्हें अनु मलिक की बेटी समझ लिया था और अदा ने सच नहीं बताया।हीरामंडी के प्रीमियर में पहुंची थीं अदा सायरस ब्रोचा के पॉडकास्ट में अदा ने एक मजेदार घटना बताई। वह बोलीं, 'मैं आपको एक फनी स्टोरी बताती हूं। मैं हीरामंडी के प्रीमियर में गई थी। वहां मुझे अपना परिचय देना था। वहां संजय लीला भंसाली सर खड़े थे। मैं एक्टर बनी क्योंकि मुझे फिल्मों में डांस...