नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- बॉलीवुड की डांस कोरियोग्राफर फराह खान इन दिनों अपने यूट्यूब व्लॉग के लिए खबरों में बनी हुई हैं। फराह कई सेलेब्रिटीज के घर जाकर उनके साथ कुकिंग वीडियोज बनाती हैं। इस बार द केरला स्टोरी एक्ट्रेस अदा शर्मा का घर वीडियो में दिखाया गया है। खास बात है कि ये वही घर है जिसमें कभी सुशांत सिंह राजपूत रहा करते थे। इसी घर में सुशांत ने सुसाइड किया था। अब अदा शर्मा ने इस घर को बिना किसी फर्नीचर के सजाया हुआ है। जमीन पर खातीं हैं खानाफराह खान ने अपने नए वीडियो में अदा शर्मा का घर दिखाया आयुर उनके साथ कुकिंग वीडियो भी बनाया। अदा के इस घर में कोई फर्नीचर नहीं है। एक्ट्रेस अपनी मां के साथ रहती हैं और जमीन पर बैठकर खाना खाती हैं। घर के इस फ्लोर पर एक कुर्सी तक नजर नहीं आई। यह भी पढ़ें- सलमान खान-आलिया भट्ट के बीच होने वाली थी जबरदस...