जमशेदपुर, नवम्बर 20 -- वित्तीय सेवा विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार जिले में अग्रणी जिला प्रबन्धक कार्यालय, पूर्वी सिंहभूम द्वारा अदावाकृत संपत्तियों के निपटान हेतु जिला स्तरीय एक विशेष शिविर टाउन हॉल में आयोजित किया जा रहा है। उसमें नागरिक अपनी बिना क्लेम की पड़ी जमा-पूँजी, पुराने बीमा दावे, जीवन बीमा की रकम, डिविडेंट और पेंशन से संबंधित बकाया राशि की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे और उनका निपटान करा सकेंगे।यह शिविर शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से संध्या 4 बजे तक सिदगोड़ा टाउन हॉल, जमशेदपुर में लगेगा। जिले के सभी प्रमुख बैंक वहां उपस्थित रहेंगे और आवश्यक दस्तावेज तथा क्लेम प्रक्रिया में सहायता प्रदान करेंगे।अग्रणी जिला प्रबंधक संजीव कुमार चौधरी ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अपने दावे के साथ संबद्धित दस्तावेज़ तथा आधार,पैन...