लोहरदगा, नवम्बर 30 -- लोहरदगा, संवाददाता। अंजुमन इस्लामिया अदालिया कमेटी, लोहरदगा की बैठक रविवार को आयोजित की गई। जिसमें कुल चार मामलों की विस्तृत सुनवाई की गई। कमेटी के सचिव शाहिद अहमद बेलू, नायब सदर आरिफ हुसैन बबलू, सहसचिव अल्ताफ कुरैशी और अदालिया सदस्य इरशाद अहमद और असगर तैगी की उपस्थिति में न्यायिक प्रक्रिया पूरी की गई। पहला मामला चंदवा (लातेहार) के पति-पत्नी के आपसी वैवाहिक विवाद से जुड़ा था। दोनों पक्षों की बातों को गंभीरता से सुनने के बाद अगली सुनवाई की तारीख तय की गई। चितरी डांरू के इशहाक अंसारी और किस्को के शमशेर अंसारी के बीच लेन-देन से उत्पन्न विवाद में कार्यवाही के लिए तारीख दी। आजाद बस्ती के राजू कुरैशी और अशरफ हुसैन को अगली तिथि दी गई। कुरैशी मुहल्ला से जुड़े मामले की जांच-पड़ताल के बाद निष्पादन कर दिया गया। इस अवसर पर कमेटी...