गुड़गांव, जनवरी 1 -- गुरुग्राम। न्यायिक प्रक्रिया में मदद और जमानत जल्दी दिलाने का झांसा देकर एक महिला से करीब 37 लाख रुपये की धोखाधड़ी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ठगों ने न केवल महिला को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया, बल्कि कोर्ट की कार्यवाही को प्रभावित करने की धमकी देकर किस्तों में भारी रकम वसूल ली। डीएलएफ फेज-3 पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जेल में मुलाकात और फिर ठगी का खेल मूलरूप से पुणे निवासी महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह परिवार के साथ डीएलएफ फेज-तीन थाना इलाके में रह रही है। वह और उनके पति आई प्रोफेशनल है। पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मार्च 2025 में उनके पति के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था और उनको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। जेल में महिला के पति की जान-प...