गाज़ियाबाद, अक्टूबर 6 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जीडीए के विचाराधीन मामलों की सभी फाइल अपडेट हो रही है। इसको लेकर सोमवार को जीडीए उपाध्यक्ष ने बैठक कर विधि अनुभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। साथ ही सभी वादों की तिथि पर उनकी सही से पैरवी करने को कहा है। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने कहा कि आगामी महीनों में जिन वादों की पैरवी प्राधिकरण को करनी है। उनकी फाइले अपडेट की जाए। साथ ही अन्य विचारधीन मामलों की फाइल भी अपडेट की जाए, ताकि इन वादों की जब पैरवी करनी हो, तो उसे बेहतर तरीके से किया जा सके। जीडीए उपाध्यक्ष ने कहा कि विधि अनुभाग अपनी सभी फाइलों को अपडेट करे। साथ ही इन्हें कंप्यूटर पर अपलोड भी करे, ताकि न्यायालयों में विचाराधीन मामलों की पैरवी बेहतर तरीके से की जा सके। दरअसल, अभी तक प्राधिकरण के कर्मचारी अदालतों में विचाराधीन मामल...