गाज़ियाबाद, नवम्बर 28 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जीडीए उपाध्यक्ष ने विभिन्न अदालतों में लंबित वादों को लेकर विधि विभाग और उससे जुड़े अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इसमें लंबित वादों का पक्ष मजबूती से रखने के निर्देश दिए। जीडीए उपाध्यक्ष ने समीक्षा बैठक में अदालतों में पूर्व और वर्तमान के लंबित वादों की स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अदालतों में लंबित वादों को सॉफ्टवेयर पर अपलोड किए जाने के परिणाम स्वरूप तमाम अधिकारियों द्वारा नियमित तौर पर समीक्षा की जा सकती है। नियमित तौर पर समीक्षा के परिणाम स्वरूप ही प्राधिकरण एनसीएलटी में रेड मॉल जैसे प्रकरण में जीत हासिल कर सका है। प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने कहा कि जिन प्रकरणों में प्राधिकरण की तरफ से काउंटर एफिडेविट प्रस्तुत किया जाना है, उसे समय से तैयार कराते हुए माननीय अदालत ...