सहारनपुर, दिसम्बर 27 -- पच्चीस हजार रुपये के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार करने की पुलिस की कहानी को एसीजेएम की अदालत ने खारिज कर दिया। इतना ही नहीं पुलिस द्वारा बदमाश की 14 दिनों की रिमांड को दिए प्रार्थना पत्र को रद करते हुए एसएसपी को मामले की निष्पक्ष जांच कराए के आदेश दिए। बीती 16 दिसंबर को पुलिस ने इनामी बदमाश दानिश के साथ मुठभेड़ का दावा करते हुए उसे घायल अवस्था में सीएचसी में भर्ती कराया था। जिसे बाद में अदालत के आदेश पर न्यायिक हिरसत में भेज दिया गया था। पुलिस ने आरोपी की रिमांड के लिए एसीजेएम परविंदर सिंह की अदालत में 24 दिसंबर को प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन अदालत प्रार्थना पत्र यह कहकर खारिज कर दिया कि पुलिस की मुठभेड़ की कहानी में झोल है। हालांकि रिमांड की सुनवाई के दौरान दानिश के अधिवक्ता ने अदालत को सीसीटीवी की फूटे...