रामपुर, नवम्बर 18 -- रामपुर। सपा नेता आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम की कोर्ट में पेशी के दौरान कोर्ट परिसर छावनी में तब्दील रहा। यहां पर काफी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनाती रही। जब आजम और अब्दुल्ला को सात-सात साल की सजा सुनाई तो कोर्ट परिसर के अंदर और बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई। सजा होने के बाद उनके समर्थक कोर्ट परिसर के बाहर जमा हो गए। आजम और अब्दुल्ला दोनों को कोर्ट के बाहर वाले गेट से बाहर ले जाया गया तो उनके समर्थकों की भीड़ गेट के बाहर जमा हो गई। यहां पुलिस की कड़ी सुरक्षा में दोनों को एक ही गाड़ी में बैठाकर रामपुर जिला कारागार को रवाना किया गया। जिला कारागार के गेट पर दोनों को पुलिस ने गाड़ी से उतारा तो यहां पर मीडिया कर्मियों और आजम खां के समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा। मीडिया कर्मियों के सवालों पर आजम ने कहा कि अदालत ने मुझे गुनहगा...