सहारनपुर, दिसम्बर 4 -- अदालत ने तीन दिन पूर्व विभिन्न स्थानों पर हुई चोरी में तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने के मामले में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए। अदालत ने गिरफ्तारी को संदिग्ध मानते हुए दो लोगों को व्यक्तिगत बंधपत्र के आधार पर रिहा किया। जबकि एक की पूर्व में जमानत मंजूर हो चुकी है। अदालत ने एसएसपी से मामले में निष्पक्ष जांच करा अग्रिम कार्रवाई के आदेश दिए है। बीते वर्ष दिसंबर में पुलिस ने थाना नागल क्षेत्र के उमाही निवासी सरफराज, शाहरुख और रफीक को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इन पर 30 जुलाई को क्षेत्र में विभिन्न स्थानों से चोरी करने का आरोप था। पुलिस ने इनके पास से एक बाइक, एक इन्वर्टर और तीन बैटरे समेत काफी सामान बरामद किए जाने का दावा किया था। मामले में शाहरुख की ओर से अदालत में आपत्ति प्रस्तुत कर उसकी गिरफ्तारी को झूठा...