सहारनपुर, सितम्बर 23 -- जमीन के विवाद में दर्ज कराई रिपोर्ट में पुलिस के फाइनल रिपोर्ट को अदालत ने खारिज कर दिया है। साथ ही मुकदमा चलाने के आदेश दिए हैं। मामले में पांच लोग शामिल हैं, जिनके खिलाफ अब देवबंद कोर्ट में मुकदमा चलेगा। अधिवक्ता नीरज तिवारी ने बताया कि उनके क्लाइंट वादी दीपक द्विवेदी निवासी अलवर राजस्थान के पांच लोगों के साथ पार्टनरशिप थी। वह कॉलोनी काटने का काम करते थे। आरोप लगाया कि उनके हिस्से की जमीन पांच साथियों ने मिलकर बेच दी थी। जमीन कीमत करीब 60 लाख रुपये है। मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। दो बार जांच हुई है, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अब पुलिस ने फाइनल रिपोर्ट लगा दी है। इसके खिलाफ दीपक द्विवेदी ने सिविल जज जूनियर डिविजन न्यायिक मजिस्ट्रेट देबवंद की अदालत में याचिका दाखिल की। इस मामले म...