किशनगंज, अप्रैल 25 -- किशनगंज, संवाददाता। जिला एवं अपर सत्र न्यायधीश-3 सुमित कुमार सिंह की अदालत ने गुरुवार को एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में अहम फैसला सुनाया। अदालत ने एनडीपीएस एक्ट के मामले में आरोपी को 20 वर्षों के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। कटिहार जिले के पोठिया थाना क्षेत्र निवासी आरोपी मोती मोदी को 20 वर्षों की सजा और एक लाख रुपयों का जुर्माना लगाया है। जुर्माना की राशि अदा नहीं करने पर छह माह अतिरिक्त सजा काटनी होगी। अदालत में अपर लोक अभियोजक प्रणव कुमार ने दलीलें पेश की। वर्ष 2021 में किशनगंज सदर थाना में कांड संख्या 558/2021 के तहत आरोपी मोती मोदी को गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया था। इसी मामले अदालत में केस की सुनवाई चल रही थी। सुनवाई के दौरान अदालत ने आरोपी को दोषी पाते हुए सजा सुनाई। कटिहार के पोठिया थाना क्षेत्र निवासी मोत...