अहमदाबाद, जुलाई 22 -- गुजरात हाई कोर्ट ने एक शख्स को खूब फटकार लगाई। व्यक्ति ने जून में हुई वर्चुअल सुनवाई के दौरान टॉयलेट सीट पर बैठकर खुद को लाइव वीडियो में शौच करते हुए दिखाया था। कोर्ट ने इसपर नाराजगी जताते हुए कहा कि आप अदालत को शौचालय तक घसीट लाए। 14 जुलाई को कोर्ट ने सामन अब्दुल रहमान शाह नाम के इस व्यक्ति पर 1 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया था। अदालत ने आज इस मामले पर कहा कि उसने रहमान शाह को अदालत की अवमानना के लिए सामुदायिक सेवा (community service) करने का आदेश दिया है। जस्टिस एएस सुपेहिया और आरटी वच्छानी की खंडपीठ ने आज व्यक्ति के खिलाफ स्वत: संज्ञान (suo motu) लेते हुए अदालत की अवमानना के मामले की सुनवाई की। कोर्ट ने कहा कि उसके कृत्यों से अदालत की गरिमा पूरी तरह से मिट गई है। बार एंड बेंच" की रिपोर्ट के अनुसार, जस्टिस सुपेहिय...