नई दिल्ली, जनवरी 27 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने सोमवार को अदालत को सूचित किया कि अगर मुख्यमंत्री आतिशी और आप सांसद संजय सिंह उनके खिलाफ दिए गए बयान वापस ले लेते हैं तो वह मुकदमा नहीं चलाने पर विचार कर सकते हैं। दीक्षित के वकील ने राउज एवेन्यू स्थित अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पारस दलाल के समक्ष यह दलील दी। इस पर न्यायाधीश ने कहा कि दोनों पक्ष अदालत के बाहर समझौता करने की संभावना तलाशने के लिए स्वतंत्र हैं। अदालत ने कहा कि प्रस्तावित आरोपी के वकील ने दलील दी कि उन्हें दी गई शिकायत के कुछ पन्ने अधूरे हैं। शिकायतकर्ता के वकील को शिकायत की प्रति दूसरे पक्ष को देने का निर्देश दिया जाता है। दोनों पक्ष सुनवाई की अगली तारीख से पहले अदालत के बाहर समझौता करने की संभावना तलाशने के लिए स्वतंत्र हैं। अदालत ने आ...