मुरादाबाद, अक्टूबर 5 -- क्षेत्र के गांव इमरतपुर स्योड़ारा की रहने वाली विधवा हीरावती ने पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई न होने पर अदालत का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट में दायर वाद में विधवा महिला ने कहा कि उसके पास चार बीघा भूमि है उनके देवर का लड़का किरनपाल पुत्र रमेश प्रजापति आए दिन जमीन को लेकर झगड़ा करता है। सात अगस्त को शाम 6 बजे किरनपाल जबरन घर में घुस आया और कहा कि अपने हिस्से की जमीन मेरे नाम कर दे। जमीन नाम करने से इंकार किया तो लात घूसों से पीटा, बाद में सिर पर ईंट से बार किया। जिससे बेहोश होकर वह गिर गई, बाद में मरा जानकर वह भाग गया। थाने में तहरीर देने पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब इस मामले में अदालत के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...