मथुरा, जुलाई 24 -- मथुरा। थाना कोतवाली क्षेत्र स्थित होटल में किशोरी के साथ दुराचार करने के मामले में होटल मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश पोक्सो कोर्ट ने दिए हैं। घटना क्रम के अनुसार जमुनापार थाना क्षेत्र में रहने वाली दलित महिला काम की तलाश में धौलीप्याऊ स्थित एक होटल में काम की तलाश में 7 मार्च 2025 को गई थी। उसके साथ उसकी 6 वर्ष की बेटी भी थी। होटल मालिक मथुरी अग्रवाल ने महिला को काम दिखाने के लिए कर्मचारी के साथ भेज दिया। जबकि उसकी बच्ची होटल मालिक के कार्यालय में रह गई। आरोप है कि होटल मालिक ने बच्ची के साथ छेड़खानी शुरू कर दी। आरोप है कि बच्ची के चीखने पर जब मां आफिस में पहुंची तो कर्मचारियों ने उसके साथ अभद्रता की। आरोप यह भी है कि महिला किसी प्रकार जान बचा कर अपनी बच्ची को लेकर वहां से निकली, तो मथुरी अग्रवाल ने जाति सूचक...