अयोध्या, अगस्त 19 -- अयोध्या संवाददाता। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने राम लक्षन की मौत के मामले में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना का आदेश दिया है। जिसके बाद इनायतनगर थाना पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। प्रकरण में राहुल कुमार ने शोभनाथ पुत्र रमाली निवासी बूढ़नपुर मेहदौना तथा अन्य तीन अज्ञात के विरूद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवा विवेचना कराने के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता नवीन कुमार मिश्र व कौशल कुमार के माध्यम से सीजेएम अदालत में प्रार्थना पत्र दिया था। कहा गया था कि गांव के शोभनाथ तथा तीन अन्य लोग उसके पिता राम लक्षन निवासी ग्राम बूढ़नपुर मेहदौराना थाना इनायतनगर को 9 जुलाई 2023 को करीब 8 बजे फैजाबाद शहर ले गये थे, लेकिन फिर पिता लौटकर नहीं आये। पूछताछ में शोभनाथ ने कोई जानकारी न होने की बात कही। 14 जुलाई 23 को पता चला कि ...