बांदा, दिसम्बर 24 -- बांदा। संवाददाता पैलानी थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरहरी गांव निवासिनी मुन्नी पत्नी जागेश्वर यादव ने अदालत में वाद दायर किया। बताया कि गांव के 18 वर्षीय दीपक, 60 वर्षीय सज्जन, राधा पत्नी सज्जन निवासी पिपरहरी पर आपराधिक चरित्र होने का आरोप लगाया। लड़के राकेश पुत्र जागेश्वर यादव को छह माह पहले दीपक व सज्जन दिल्ली लिवा ले गए। वहां कहीं बेंच दिया या मार डाला आज तक कोई पता नहीं चला है। पूछने पर सही बात नहीं बता रहे हैं। इन लोगों से पूछने पर वह सभी लड़ाई झगड़ा पर उतारू हो जाते हैं। मारपीट करते हैं। पुलिस अधीक्षक को भी प्रार्थना पत्र दिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। तब कोर्ट की शरण ली। थाना प्रभारी पैलानी राजेश वर्मा ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर राकेश पुत्र जागेश्वर यादव को ले जाने पर दीपक पुत्र सज्जन, सज्जन पुत्र रामनारायण, रा...