कौशाम्बी, नवम्बर 12 -- मंझनपुर, संवाददाता। पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के देवाना गांव निवासी विजय शंकर ने बताया कि चार अगस्त 2025 की सुबह वह खेतों की ओर गया था। वहां देखा कि उसके धान के खेत का पानी मेड़ कटी होने के कारण पड़ोसी के खेत में जा रहा है। इस पर उसने मिट्टी डालकर मेड़ पाट दी। आरोप है कि इसी बात को लेकर पड़ोसी इंद्रजीत गाली-गलौज करने लगा। घर पहुंचने पर उसने अपने पिता श्री नाथ के साथ मिलकर पीड़ित की पिटाई शुरू कर दी। जान बचाने के लिए पीड़ित मकान के भीतर घुस गया तो आरोपियों ने अंदर से खींचकर उसको पीटा। पीड़ित के अनुसार मामले की शिकायत पर भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया। मंगलवार को अदालत के आदेश पर मुकदमा कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...