मुरादाबाद, दिसम्बर 2 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव सिहाली लद्दा की रहने वाली वृद्ध महिला ने कई लोगों के विरुद्ध मारपीट करके घायल करने का मुकदमा दर्ज कराया है। अदालत के आदेश पर दर्ज हुए मुकदमे के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव की महिला सीमा पत्नी कृष्ण पाल ने मुकदमा दर्ज कराया कि वह वृद्ध महिला है और उसके एक लड़का था। जिसका मर्डर कर दिया गया। इसी का फायदा उठाते हुए उसके पति द्वारा इकट्ठी की गई संपत्ति को कब्जाने की नियत से परिवार के बॉबी, ज्ञान चंद्र व राहुल पुत्रगण उमेश, जेठानी उपदेश पत्नी उमेश, चीनू पत्नी राहुल, खुशबू पत्नी बॉबी के अलावा अरविंद पुत्र सुखराम आए दिन उसे परेशान करते रहते हैं और गाली गलौज का जान से मारने की धमकी भी देते हैं। 25अक्तूबर को सभी एक राय होकर घर में घुस आए और गाली गलौज करके जान से मारने की धमकी भी दी।...