गिरडीह, सितम्बर 6 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। निकाय चुनाव पर शुक्रवार को आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने झारखंड सरकार को आड़े हाथों लिया। सर्किट हाउस में पत्रकारों से उन्होंने कहा कि झारखंड में निकाय चुनाव जल्द से जल्द हो, अदालत ने भी इसके लिए हिदायत दी है। हमारी पार्टी (आजसू) निकाय चुनाव में सुप्रीम कोर्ट तक जाने का काम की है। पंचायत चुनाव में भी आजसू पार्टी ने यही तरीका अपनाया था। दसअसल, सरकार ने 10 हजार ओबीसी का हक-अधिकार छीनने का काम किया था, जो कहीं न कहीं प्रतिनिधि स्वरुप रिजर्वेशन को जाता था। निकाय में भी सरकार यही करनेवाली थी। हमारा (आजसू) और अदालत के हस्तक्षेप से ट्रिपल टेस्ट कराने का निर्णय हुआ है। ट्रिपल टेस्ट के लिए सरकार कह रही है, लेकिन इनका नगर के अंदर कितने दरवाजे तक पहुंच पा रही है। टेस्ट कैसा आएगा कभी-कभी इस पर भी शक होता है। लेकिन...