मिर्जापुर, नवम्बर 11 -- मिर्जापुर। डीएम पवन कुमार गंगवार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने वादों के अधिक से अधिक निस्तारण एवं दोषियों को अधिक से अधिक सजा दिलाने की दृष्टिगत पुलिस लाइन सभागार में सभी शासकीय अधिवक्ताओं व अन्य सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रगति की समीक्षा की। डीएम ने गैंगस्टर मामले, पाक्सो, महिला अपराध आदि मामलों में पैरवी कर अधिक से अधिक अपराधियों को सजा दिलाई जाए। गवाहों की उपस्थिति के मामले में जिलाधिकारी ने कहा कि किस मुकदमें किस-किस थाना से किस गवाहों को आना है उसकी सूची सभी अधिवक्ता थानेवार उपलब्ध करा दी जाए, ताकि पुलिस अधीक्षक के माध्यम से थानों से उन्हे बुलाया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि जब गवाह हाजिर हो तो उनसे गवाही अवश्य ली जाए, ताकि उन्हें बार-बार न आना पड़े। उन्होंने सभी अधिवक्ताओं को निर्देशित करत...