जमशेदपुर, मई 22 -- व्यवहार न्यायालय में इस साल पहली बार 24 मई से 8 जून तक 15 दिनों की गर्मी छुट्टी लागू की जाएगी। उच्च न्यायालय झारखंड के आदेश के तहत प्रदेश के सभी व्यवहार न्यायालयों में इस वर्ष गर्मी में छुट्टी की व्यवस्था की गई है। पहले 2024 तक गर्मियों में मॉर्निंग कोर्ट की व्यवस्था चलती थी, जिसमें सामान्य दिनों की तरह मामलों की सुनवाई और निष्पादन होता था। इस बार उच्च न्यायालय के आदेश पर पूर्व की मॉर्निंग कोर्ट व्यवस्था समाप्त कर दी गई है। नई व्यवस्था के अनुसार, 24 मई से 8 जून तक व्यवहार न्यायालय में छुट्टी रहेगी, लेकिन जनता की सुविधा के लिए वेकेशन कोर्ट काम करेगी। वेकेशन कोर्ट में आरोपियों की बेल, वाहनों की रिहाई जैसे जरूरी कार्य निपटाए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...