कौशाम्बी, नवम्बर 4 -- जिले की पुलिस ने अदालतों को गुमराह कर एक ही खतौनी पर कई लोगों की जमानत लेने वाले पेशेवर जमानतदारों पर शिकंजा कसा है। एसपी के आदेश पर मंझनपुर कोतवाली में ऐसे 25 जमानतदारों के विरुद्ध मुकदमा कायम कराया गया है। पांच को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापामारी की जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से पेशेवर जमानतदारों के बीच खलबली है। कौशाम्बी जिले में पेशेवर जमानतदारों का एक गिरोह सक्रिय है। इस रैकेट के सदस्य जनपद के साथ ही साथ दूसरे जनपदों व गैर प्रांतों तक में जाकर अपराधियों की जमानत लेते हैं। सदस्यों ने अपनी एक ही खतौनी पर कई बदमाशों की जमानत ले रखी है। इसके एवज में वह अपराधियों से मोटी रकम वसूल करते हैं। मामले की जानकारी पिछले दिनों एसपी राजेश कुमार को हुई तो उन्होंने गंभीरता दिखाई ...