रांची, अगस्त 1 -- रांची। विशेष संवाददाता राज्य की अदालतों की सुरक्षा पर हाईकोर्ट ने सरकार से विस्तृत जवाब मांगा है। चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत ने कई जनहित याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए सरकार से कई बिंदुओं की जानकारी मांगी है। अदालत ने यह बताने को कहा है कि अदालतों की सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्था के लिए केंद्र सरकार से कितनी राशि प्राप्त हुई है। जो राशि मिली, उसमें कितनी खर्च की गई। अदालतों की सुरक्षा के लिए क्या-क्या कदम उठाए गए हैं। सुरक्षा के लिए क्या-क्या योजना बनायी गई है। सभी बिंदुओं पर सरकार को विस्तृत जवाब दाखिल करने का निर्देश अदालत ने दिया। मामले की अगली सुनवाई 18 अगस्त को होगी। अदालतों की सुरक्षा को लेकर हाईकोर्ट में कई याचिकाएं दायर की गयी हैं। सभी को एक साथ सूचीबद्ध कर अदालत ने शुक्रवार को सु...