रांची, नवम्बर 28 -- रांची। अदालतों की सुरक्षा को लेकर दायर याचिकाओं पर हाईकोर्ट में दो सप्ताह बाद सुनवाई होगी। सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने अपना पक्ष रखने के लिए सरकार से दो सप्ताह का समय मांगा। हाईकोर्ट ने डालसा या झालसा के लिए नया भवन निर्माण करने पर वर्तमान भवन को हैंडओवर किया जाएगा या नहीं, इस पर निर्णय लेने के लिए समय मांगा है। इसके बाद अदालत ने सुनवाई दो सप्ताह बाद निर्धारित कर दी। अदालतों की सुरक्षा के मामले पर हाईकोर्ट के स्वत: संज्ञान के साथ कई याचिकाओं को सूचीबद्ध कर सुनवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...