काशीपुर, अगस्त 14 -- काशीपुर। मुरादाबाद में गैस पाइप क्षतिग्रस्त होने के बाद सीएनजी की सप्लाई बंद होने पर राहत भरी खबर आई है। अदाणी ग्रुप ने गैस सिलेंडर गाड़ी के माध्यम से सेठी पेट्रोप पंप पर की वैकल्पिक व्यवस्था की। बुधवार को दो ट्रकों के माध्यम से की 800 किलो गैस की सप्लाई अदाणी ग्रुप के द्वारा की गई। जिसके चलते स्थानीय कार व टेंपो चालकों ने राहत की सांस है। वहीं पंप पर भी गाड़ियों की लंबी लाइन लगी रही। पेट्रोल पंप कर्मी अजय कुमार ने बताया अदानी ग्रुप के द्वारा बिजनौर से दो गाड़ियां सप्लाई के लिए भेजी गई थीं। जो दोपहर बाद तक समाप्त हो गई। अब शुक्रवार की सुबह गाड़ियां आने की उम्मीद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...