वाराणसी, जून 22 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। अदाणी सीमेंट की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर साइबर ठगी करने वाले गिरोह के सरगना समेत दो शातिरों को साइबर पुलिस ने पुलिस लाइन के पास से गिरफ्तार किया है। डीसीपी क्राइम सरवणन टी., एडीसीपी क्राइम श्रुति श्रीवास्तव ने रविवार को पुलिस लाइन के सभागार में जानकारी दी। बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में प. बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले के कनकीनारा बाना भाटपारा निवासी संजीत सिंह, न्यूगीपारा रोड आतपुर निवासी कृष्णा साब हैं। संजीत सिंह गिरोह का सरगना है। गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगी हैं। बताया कि आरोपियों के पास से नौ एंड्राएड फोन, तीन की-बोर्ड वाले मोबाइल, दो सिम कार्ड, दो डेबिट कार्ड, दो वाईफाई डोंगल, एक लैपटॉप, दो डायरी, 15430 रुपये बरामद किए गए हैं। आरोपी पटना के दानापुर में किराये क...