नई दिल्ली, जून 5 -- नई दिल्ली। अदाणी समूह के खंड में शामिल कंपनियों ने वित्त वर्ष 2024-25 में 29 प्रतिशत अधिक करीब 75,000 करोड़ रुपये के कर का भुगतान किया। इसमें प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष करों के साथ-साथ कर्मचारियों की सामाजिक सुरक्षा के लिए किए गए भुगतान भी शामिल हैं। वित्त वर्ष 2023-24 में यह भुगतान 58,104 करोड़ रुपये था। समूह ने बताया कि उसकी सूचीबद्ध कंपनियों में सबसे अधिक अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड, अदाणी सीमेंट लिमिटेड, अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन और अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने कर का भुगतान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...