नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- नई दिल्ली। अदाणी समूह की कंपनियों ने चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली छमाही में मजबूत प्रदर्शन किया है। उसने पहली छमाही में 67,870 करोड़ रुपये का निवेश किया जिससे उसकी सकल परिसंपत्तियां 6.77 लाख करोड़ रुपये हो गईं। वह 1.5 लाख करोड़ रुपये के अपने पूरे साल के पूंजीगत व्यय के लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। अदाणी समूह की पिछले 12 महीने की कर पूर्व आय 92,943 करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गई जो सालाना आधार पर 11.2 प्रतिशत की वृद्धि है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...