हजारीबाग, दिसम्बर 14 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि गोंदुलपारा खनन परियोजना के तहत अदाणी फाउंडेशन की कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है। उक्त सेंटर के 17 छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अपनी प्रतिभा का परचम लहराते हुए क्षेत्र का नाम रोशन किया है। झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा आयोजित कांस्टेबल भर्ती के फिजिकल टेस्ट में केंद्र के 17 में से 13 छात्रों ने पहली चरण की परीक्षा सफलतापूर्वक पास कर ली है। वहीं, एक विद्यार्थी ने टेरिटोरियल आर्मी की परीक्षा में भी सफलता हासिल कर प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत किया है। इस कोचिंग सेंटर के तीन अन्य छात्र पहले ही चयनित होकर सेना में शामिल होने की अंतिम प्रक्रिया में हैं। इस तरह कुल सफल छात्रों की संख्या 17 हो चुकी है। वहीं छात्रों में गोंदलपुरा, महुगाई कला, चंदौल सहित आसपास ...