लखनऊ, मई 7 -- अदाणी पावर से 1500 मेगावॉट की बिजली खरीद की फिक्स्ड चार्ज पर उपभोक्ता परिषद और विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने सवाल उठाए हैं। संगठनों के मुताबिक यह यूपी का सबसे महंगा करार है। इससे प्रदेश में बिजली महंगी होगी। संघर्ष समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे के मुताबिक अदाणी पावर से किया गया करार प्रदेश में सबसे महंगा है। जब चार साल बाद बिजली खरीद होगी तब इसके दाम और भी बढ़ चुके होंगे। इस करार से बिजली दरें बढ़ेंगी। राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि अदाणी पावर का फिक्स्ड चार्ज प्रदेश की 113 इकाइयों में सबसे ज्यादा है। उन्होंने कहा कि करार में 5.38 रुपये/यूनिट में बिजली खरीद का है। इसमें फिक्स्ड चार्ज 3.72 रुपये/यूनिट है। जरूरत के मुताबिक बिजली खरीद बढ़ते क्रम में होती है यानी, सबसे सस्ती बिजली ...