पटना, नवम्बर 4 -- भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने अदाणी पावर डील पर पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह के उठाये सवालों को लेकर सोशल मीडिया पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ा मामला है। मोदी मंत्रिमंडल में पूर्व बिजली मंत्री आरके सिंह ने नरेंद्र मोदी की ओर से घोषित अदाणी पावर डील की सीबीआई जांच की मांग की है। इस डील के तहत अदाणी को 1,050 एकड़ जमीन मात्र एक रुपये वार्षिक लीज पर दी जा रही है। छह रुपये प्रति यूनिट की बढ़ी हुई दर पर पावर परचेज एग्रीमेंट की गारंटी भी दी गई है। इसका मतलब है कि सरकार हर यूनिट बिजली के लिए उतनी रकम देगी, जो अदाणी से ली गई 1,050 एकड़ जमीन की सालाना कीमत से छह गुना अधिक है। उन्होंने कहा कि बिहार अब एनडीए के कुशासन को और बर्दाश्त नहीं करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...