लखनऊ, नवम्बर 21 -- राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने नियामक आयोग में अदाणी पावर के मिर्जापुर प्लांट का प्रोजेक्ट रद्द करके फिर से टेंडर कराने के लिए विधिक प्रस्ताव दाखिल किया है। प्रस्ताव में अदाणी पावर लिमिटेड द्वारा प्रस्तावित 1600 मेगावॉट थर्मल पावर प्रोजेक्ट (मिर्जापुर थर्मल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड) के पावर सप्लाई एग्रीमेंट पर गंभीर आपत्तियां दर्ज कराई हैं। उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि जब यह टेंडर अदाणी पावर को दिया गया था, तब उस समय इस पूरे प्रोजेक्ट में फ्लू गैस डी सल्फराइजेशन (एफजीडी) संयंत्र की कीमत को शामिल करते हुए 5.38 रुपये/यूनिट की दर तय की गई थी। इसमें फिक्स्ड कॉस्ट 3.72 रुपये/यूनिट थी। अब जब एफजीडी लगाने की अनिवार्यता केंद्र सरकार ने खत्म कर दी है और इस टेंडर में भी एफजीडी का आदेश निरस्त किया जा चुका ...