गोरखपुर, अगस्त 6 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता दक्षिणांचल में गीडा द्वारा विकसित किए जा रहे धुरियापार इंडस्ट्रियल टाउनशिप में औद्योगिक विकास की हुई शुरूआत हो गई है। मंगलवार को साक्षात्कार के बाद गीडा ने अदाणी ग्रुप को अंबुजा सीमेंट की यूनिट के लिए 50 एकड़ जमीन का आवंटन कर दिया है। इसी तरह केयान ग्रुप को 65 एकड़ जमीन मिली है। केयान ग्रुप के वेंचर श्रेयश डिस्टिलरी एंड एनर्जी लिमिटेड को 60 एकड़ जबकि मातृ कंपनी केयान डिस्टिलरी को 5 एकड़ जमीन शामिल है। गीडा के कार्यालय में मुख्य कार्यपालक अधिकारी अनुज मलिक की देखरेख में साक्षात्कार/लॉटरी के जरिए आवंटन को अंतिम रूप दिया गया। इसमें धुरियापार इंडस्ट्रियल टाउनशिप के सेक्टर एस-5 में जमीन का आवंटन प्राप्त प्रस्तावों के सापेक्ष साक्षात्कार के जरिए किया गया। इसमें अदाणी ग्रुप को अंबुजा सीमेंट की यूनिट लगान...