भागलपुर, सितम्बर 20 -- अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले अखिल भारतीय किसान महासभा के जिलाध्यक्ष महेश प्रसाद यादव और अखिल भारतीय किसान महासभा के राज्य कमेटी सदस्य रणधीर यादव के नेतृत्व में कहलगांव के गांगुली पार्क से, पीरपैंती में किसानों से अधिगृहित जमीन अदाणी को एक रुपये प्रति एकड़ देने के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाला गया। प्रतिरोध मार्च स्टेशन चौक, घाट रोड, पुरानी बाजार एवं केला आढ़त होते हुए पार्क चौक पर सभा में बदल गया। मार्च में शामिल किसान नेता नारे लगा रहे थे, अदाणी से यारी-देश से गद्दारी नहीं चलेगी, पीरपैंती में किसानों से ली गई जमीन अदाणी को मुफ्त भेंट क्यूं-नीतीश मोदी जबाव दो आदि नारे लगाए जा रहे थे। सभा को संबोधित करते हुए राज्य स्थायी समिति सदस्य सह जिलाध्यक्ष महेश प्रसाद यादव ने कहा कि जमीन अधिग्रहण संबंधित कानून में सिर्फ य...