नई दिल्ली, अगस्त 6 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को दावा किया है कि केंद्र सरकार अपने पसंदीदा उद्योगपति के खिलाफ अमेरिका में चल रही जांच की वजह के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने खड़ा नहीं हो पा रही है। हालांकि, अदाणी समूह ने अपने खिलाफ लगाए गए सभी तरह के आरोपों को खारिज किया है। राहुल गांधी ने 'एक्स पर पोस्ट कर कहा कि भारत के लोगों को कृपया समझना चाहिए कि बार-बार की धमकियों के बावजूद सरकार क्यों नहीं राष्ट्रपति ट्रंप का विरोध कर रही है। इसके पीछे कारण अदाणी के खिलाफ चल रही अमेरिकी जांच है। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डबल ए और रूसी तेल सौदों के बीच वित्तीय संबंधों के उजागर होने का भी खतरा है। मालूम हो कि कांग्रेस कई बार अंबानी और अदाणी को डबल ए कहकर संबोधित करती रही...