मिर्जापुर, जनवरी 10 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। विश्व बैंक के फंड से अदवा बांध पर कराए जा रहे करीब 17 करोड़ रुपये के मरम्मत व सुंदरीकरण कार्यों में मानकों की अनदेखी सामने आ रही है। कार्यदाई संस्था द्वारा कराए जा रहे कार्यों की गुणवत्ता पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। हालात यह हैं कि बांध के ऊपर पत्थर से बनवाई गई लाइनिंग की दीवार में दरार आ गया है। इससे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर गंभीर प्रश्न खड़े हो गए हैं। सिरसी बांध प्रखंड के अंतर्गत अदवा बांध की मजबूती और सुरक्षा को लेकर पत्थर डिवाइडर, रेन सूट, पिचिंग, नाली निर्माण, डिस्प्ले व सिपेज कार्य, सड़क निर्माण, कर्मचारी कक्ष, जनरेटर रूम, डबला पिचिंग सहित कई कार्य कराए जा रहे हैं। यह कार्य पिछले करीब दो वर्षों से चल रहा है, लेकिन समयसीमा पूरी होने के बावजूद अब तक इसे पूरा नहीं किया जा सका है। आ...