मिर्जापुर, जुलाई 17 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। बुधवार की दोपहर से गुरूवार की दोपहर तक 24 घंटे हुई बारिश व बाण सागर नहर का पानी अदवा नदी में छोड़े जाने से अदवा नदी उफान पर आ गयी। इससे हलिया-लालगंज-मिर्जापुर मार्ग पर जल भराव के कारण आवागमन ठप हो गया है। अदवा बांध से पानी निकालने के लिए सात गेट ढ़ाई-ढ़ाई फीट खोला गया है। बांध का पूरा पानी अदवा नदी में गिराया जा रहा है। इससे अदवा नदी उफान पर है। पुराने थाने के पास बना अदवा नदी का पुल बाढ़ के पानी में डूब गया है। इससे आवागमन बाधित है। हलिया- लालगंज-मिर्जापुर मार्ग अवरुद्ध हो गया है। छोटे वाहन पुराने पुल भटवारी से हो कर गंतव्य को गुजर रहे है। बाणसागर नहर का पानी अदवा बांध में लगातार आने से रात्रि में बांध का सात गेट खोलकर नदी में छोड़ा जा रहा है। अदवा बांध की सहायक नदी केहुआ व टकिहा में बने प...