मिर्जापुर, जून 22 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। सिरसी बांध प्रखंड के अदवा बांध की मरम्मत मानक के अनुरूप न कराए जाने से बांध का डबला शनिवार को ध्वस्त हो गया। कट स्टोन से बनाए गए डबला में दरार आ गई है। इससे बांध को क्षति पहुंचने की संभावना बढ़ गई है। विश्वबैंक से लगभग 3.50 करोड़ की आर्थिक मदद से अदवा बांध की मरम्मत कराई जा रही है। मानक के अनुरूप कार्य न कराए जाने से लगभग ढाई किलोमीटर बनाया गया पिचिंग डिवाइडर क्षतिग्रस्त होकर गिर गया। इसके अलावा डबला, नाली, काली रोड एवं बांध की पिचिंग कार्य भी बारिश से प्रभावित हो गया है। लगभग एक वर्ष से अधिक समय से निर्माण कार्य कराया जा रहा है। घटिया सामग्री एवं गर्मी के मौसम में सीमेंट से कराई गई पत्थरों की जोड़ाई की तराई न कराए जाने के कारण सेन्दुराह गांव के जीरो से स्लूस तक एवं गुर्गी गांव से गेट तक ढाई ...