मिर्जापुर, अगस्त 9 -- हलिया हिन्दुस्तान संवाद क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह से हो रही बारिश के कारण अदवा बांध का जलस्तर बढ़ने पर तीन गेट खोलकर अदवा नदी में 8000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इससे अदवा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। बांध के पानी से अदवा नदी के पुल के पिलर डूब गये है। नदी का जलस्तर बढ़ जने से पानी का तेज बहाव हो गया है। अदवा बांध का जलस्तर 191 मीटर है। अदवा बांध का जलस्तर मेंटेन होने के बाद बांध का गेट बंद किया जायेगा। वहीं अदवा नदी के आसपास स्थित घरों के समीप पानी पहुंच गया है। मेजा बांध का जलस्तर बढ़ने पर बांध के आठ गेट खोलकर 17000 क्यूसेक पानी बेलन नदी में छोड़ा जा रहा। इस संबंध में अधिशाषी अभियंता सिरसी बांध प्रखंड रमाशंकर राजपूत ने बताया कि अदवा बांध का जलस्तर बढ़ जाने से बांध का तीन गेट खोलकर अदवा नदी में पानी छोड़ा जा रहा है। दोनो...