मिर्जापुर, जनवरी 2 -- मिर्जापुर। वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर अदलहाट बाजार के समीप गुरुवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन महिलाओं और एक मासूम बच्ची सहित पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पहली दुर्घटना शर्मा रोड से करीब 50 मीटर दूर डिवाइडर कटिंग के पास हुई। गरौड़ी गांव निवासी अर्चना, वंदना और ममता अपनी एक वर्षीय बच्ची दिव्यांशी को दवा दिलाने के लिए डॉ. रामचंद्र के क्लीनिक आई थीं। दवा लेकर वापस लौटते समय जैसे ही वे सड़क पार करने लगीं, जमालपुर के चौकिया निवासी बेचन ने बाइक ने उन्हें टक्कर मार दिया। इस हादसे में तीनों महिलाएं और बच्ची घायल हो गईं। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने सभी का उपचार कराके के घर ले गए। वहीं, दूसरी घटना शर्मा रोड तिराहे के पास हुई। सकरौड़ी गांव निवासी कल्ल...