सीतामढ़ी, मार्च 3 -- सुरसंड। थाना क्षेत्र के अदलपुर गांव के निकट दो दुकान से चोरों ने रविवार की रात लाखों रुपये के छड़, क्वायल, तार आदि की चोरी कर ली। वहीं चोरों ने दोनों दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। दुकान मालिक ने बताया कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत जिला उद्योग केंद्र सीतामढ़ी से 10 लाख का ऋण लेकर दुकान खोला था। चोरों ने मानस ट्रेडर्स व मां शारदा ट्रेडर्स नामक बंद गोदाम के शटर का ताला तोड़कर 24 टन छड़ व क्वायल चोरी कर ले गये। चोरी की सूचना पर गोदाम के स्वामी परिहार थाना क्षेत्र के अंदौली विशनपुर निवासी प्रियंका कुमारी अपने ससुर रामनरेश राय के साथ वहां पहुची। दुकान की मालकिन प्रियंका के ससुर रामनरेश राय ने बताया कि रविवार की शाम को ही ट्रक से लगभग 15 लाख रुपये मुल्य का छड़ व क्वायल मंगवाया गया था। उनकी पुत्रवधु ...