औरंगाबाद, दिसम्बर 21 -- औरंगाबाद जिला मुख्यालय से होकर बहने वाली अदरी नदी के सौंदर्यीकरण का काम शुरू हो गया है। इस पूरी योजना पर 60 करोड़ रुपए खर्च होंगे। अदरी रिवर फ्रंट योजना के क्रियान्वयन में बाधा बने अतिक्रमण को हटाया जाएगा। जिला मुख्यालय में ही गंगटी के आस-पास 60 से अधिक झोपड़ियां हैं जिन्हें स्थाई रूप से हटा दिया जाएगा। इसको लेकर कार्रवाई चल रही है। जहां कहीं भी मापी की जरूरत होगी, वहां मापी का काम होगा अन्यथा नदी में घर बना कर रह रहे लोगों को हटा दिया जाएगा। इन्हें दूसरी जगह शिफ्ट करने की योजना पर भी विचार चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान अदरी नदी के सौंदर्यीकरण के लिए रिवर फ्रंट योजना को मंजूरी दी गई थी। करीब ढाई किलोमीटर की दूरी में इस पूरी योजना पर 60 करोड़ रुपए खर्च होंगे। ...